Bihar BPSC 65th CCE Mains New Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (Combined Competitive Exam, CCE) 2020 के लिए मुख्य परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बीपीएससी 65 वीं परीक्षा सूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर (मंगलवार), 14 अक्टूबर (बुधवार) और 20 अक्टूबर 2020 (मंगलवार) को आयोजित होने वाली है। 16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा अब 20 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी। BPSC ने 65 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2020 के लिए मुख्य परीक्षा तारीख अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी की है। इन एग्जाम के माध्यम से बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 434 अलग-अलग पदों पर भर्ती करेगा।

दरअसल, इससे पहले BPSC 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2020 की मुख्य परीक्षा 04 अगस्त, 05 अगस्त और 07 अगस्त 2020 को आयोजित होनी थी। जिसे बाद में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण आने वाले दिनों स्थगित करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर (मंगलवार), 14 अक्टूबर (बुधवार) और 16 अक्टूबर को आयोजित होनी थी लेकिन ताजा सूचना के मुताबिक अंतिम दिन की परीक्षा यानी 16 अक्टूबर की परीक्षा अब 20 अक्टूबर को आयोजिक की जाएगी। आयोग से सितंबर महीने में ही मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है। बीपीएससी 65 वें सीसीई मेन्स परीक्षा एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होंगे।

बता दें कि, बीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए 2,52,247 उम्मीदवार उपस्थित हुए। 06 मार्च को जारी किए BPSC 65th PT Result 2020 में कुल 6517 आवेदक मेन्स एग्जाम के लिए क्वॉलीफाई हुए थे। ये परीक्षा राज्य में 15 अक्टूबर 2019 को आयोजित कराई गई थी। मेन परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन दिसंबर 2020 में किया जा सकता है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link