Bihar Board BSEB 12th Result 2021, Sarkari Result 2021 LIVE Updates: Bihar School Examination Board, BSEB आज Bihar Board 12th Result 2021 घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स कर रहे थे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) सभी स्ट्रीम (विज्ञान, कला और कॉमर्स) के लिए एक साथ रिजल्ट घोषित किए हैं। इस साल साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया है। सुनंदा कुमारी कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर थीं, जबकि मधु भारती और कैलाश कुमार कला में टॉपर रहे।
Bihar Board 12th Result 2021 Live: Check here
आर्ट्स स्ट्रीम में फर्स्ट डिवीजन के साथ 1,09,530 पास, सेकेंड डिवीजन के साथ 3,29,926 और थर्ड डिवीजन से 1,27,194 पास हैं। इस प्रकार आर्ट्स स्ट्रीम में 5,66,650 छात्र पास होते हैं जो 77.97% उत्तीर्ण है। इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था, जो पिछले साल 80.44 प्रतिशत था। कॉमर्स स्ट्रीम में भी पास प्रतिशत कम हुआ, जबकि इस स्ट्रीम में यह पिछले साल 93.26 प्रतिशत से गिरकर 91.48 प्रतिशत हो गया, आर्ट्स स्ट्रीम में यह पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत से घटकर 77.97 प्रतिशत हो गया। जबकि विज्ञान स्ट्रीम में यह इस वर्ष 77.39 प्रतिशत से 76.2 प्रतिशत रहा।
Live Blog
Bihar Board BSEB 12th Result 2021 Live Updates:
Source link