Bihar Board BSEB 10th Result 2021 Date Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा रिजल्ट जारी करने की डेट की अभी कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। बिहार बोर्ड के तहत 10वीं में करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। सबसे पहले बीएसईबी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2021 तारीख घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स को ज्यादा अपडेट के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखने की सलाह दी जाती है।
बिहार बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी होता है। सभी सब्जेक्ट्स में अलग अलग पास होना यानी सभी विषयों में कम से कम 30 फीसदी नंबर लाना जरूरी है। छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम और थ्योरी में भी अलग अलग पास होना जरूरी होता है। बिहार बोर्ड के अनुसार इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 8 लाख 46 हजार 663 छात्र और 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं शामिल रहीं। 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था।
Live Blog
Bihar Board 10th Result 2021 Date Live Updates:
Source link