Bihar Board 12th Results 2025: बिहार बोर्ड यानी BSEB ने आज 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। इस परीक्षा में 86.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए है। कुल मिलाकर परीक्षा देने वाले 12,92,313 में से 11,07,330 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट में पहला नाम एक बेटी का ही रहा, जो कि पश्चिमी चंपारण से आने वालीं प्रिया जायसवाल हैं। उन्होंने 484 नंबर हासिल किए थे।

बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजों में दूसरे नंबर पर अरवल के आकाश कुमार और तीसरे नंबर पर पटना के रवि कुमार रहे थे। आकाश को 480 और रवि को 478 अंक हासिल हुए थे। टॉपर्स को लेकर यह भी सामने आया है कि आर्ट्स,साइंस और कॉमर्स तीनों ही स्ट्रीम में बेटियों ने ही बाजी मारी है।

Bihar Board 12th Result 2025 Today LIVE: Check Direct Link to Check Result

बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स को कितना मिलेगा पैसा?

बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से टॉप-3 छात्रों के लिए इनाम राशि की घोषणा की गई थी। इस बार इनाम राशि बढ़ा दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में नंबर वन रैंक हासिल करने वाले छात्र को 2 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे नंबर पर आने वाले को राशि 1.5 लाख और तीसरी रैंक वाले को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE Updates

टॉपर्स को मिलेगी स्कॉलरशिप

बिहार बोर्ड ने यह भी बताया है कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेघा छात्रवृत्ति की राशि में इस वर्ष बढ़ोतरी होगी। इंटर में टॉप 5 छात्रों को 2500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह पैसा राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 3 साल के लिए दी जाएगी।

Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE Updates

ग्रेजुएशन तक तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रम के लिए चार वर्ष तक स्कॉलरशिप मिलेगी। इसके अलावा 5 साल के कोर्स के लिए और तकनीकी डिप्लोमा के विद्यार्थियों को भी स्कॉलरशिप दी जाएगी।

इसके अलावा बिहार बोर्ड की ओर से सभी विद्यार्थियों को एक-एक लैपटॉप, प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल भी दिया जाएगा। ऐसे में इस बार टॉप करने वाल छात्रों पर इनामों की बारिश होने वाली है।




Source link