बिहार में बोर्ड रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। संभावना है कि 12वीं का रिजल्ट 31 मार्च से पहले-पहले जारी कर दिया जाएगा। वहीं 10वीं का परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है। दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी

बता दें कि अभी 12वीं के रिजल्ट पर बोर्ड काम कर रहा है। 12वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है और बोर्ड ने टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि बोर्ड की ओर से हर साल रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया क्यों की जाती है?

Bihar Board Result: 10वीं से पहले जारी होगा 12वीं का परिणाम, मार्च या अप्रैल किस महीने आएगा BSEB रिजल्ट, तारीख को लेकर है ये जानकारी

क्यों होता है टॉपर्स का वेरिफिकेशन?

बता दें कि बोर्ड टॉपर्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले टॉपर्स को शॉर्टलिस्ट करता है। उसके बाद उन बच्चों से संपर्क किया जाता है। बाद में वह बच्चे निर्धारित समय पर पटना बोर्ड ऑफिस में जाकर अपना वेरिफिकेशन कराते हैं। यहां बोर्ड के अधिकारी उन बच्चों का इंटरव्यू और टेस्ट लेते हैं। कुल मिलाकर इस प्रक्रिया को करने का उद्देश्य ये होता है कि कोई छात्र फ्रॉड करते तो परीक्षा पास नहीं किया है।

करीब 13 लाख छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार

बता दें कि बिहार में इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में करीब 12.92 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड 27 से 31 मार्च के बीच किसी भी दिन परिणामों को जारी कर सकता है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों की घोषणा करेंगे।




Source link