बिहार बोर्ड के 10वीं 12वीं के रिजल्ट का 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को इंतजार है। बोर्ड में टॉपर्स का वेरीफिकेशन 23 मार्च 2021 को ही पूरा कर लिया था। रिजल्ट आज दिन में 3 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in, bsebssresult.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करके चेक कर सकेंगे। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी अपने नंबर चेक कर पाएंगे। बिहार बोर्ड के छात्रों को थ्योरी में न्यूनतम 30 फीसदी और प्रत्येक विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा में 40 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। प्रैक्टिकल के अंक नहीं मिलने के कारण इनका रिजल्ट पेंडिंग हो सकता है। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में डीएम के साथ डीईओ को निर्देश दिया है कि ऐसे स्कूल पर कार्रवाई की जाए। क्योंकि, छात्रों के रिजल्ट के लटकने का कारण इन स्कूल-कॉलेजों की लापरवाही होगी।
Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Check Details here
बिहार बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे जारी किए जाएंगे। आप यहां अपने बिहार बोर्ड इंटर रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा एसएमएस (SMS) और आईवीआरएस (IVRS) के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। इसकी डीटेल बोर्ड जल्द ही जारी करेगा। रिजल्ट की घोषणा के बाद बिहार बोर्ड आपको स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने का मौका देगा। अगर आप किसी विषय में अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं और कॉपी की दोबारा जांच कराना चाहें, तो आप स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। 26 मार्च, 2021 को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी तीन बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेंगे।
Source link