Bihar Board BSEB 10th, 12th Exam Date Sheet 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB ने कक्षा 12 और कक्षा 10 के लिए बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा फरवरी 2021 में आयोजित होने वाली हैं। उम्मीदवार इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की परीक्षाओं की पूरी टाइम टेबल यहां देख सकते हैं। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी जाती है। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे शुरू होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 बजे शुरू होगी। प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए उम्मीदवारों को 15 मिनट का समय मिलेगा।”
इस दौरान छात्र अपने सवालों को पढ़ सकेंगे और उसी के अनुसार अपना जवाब सोच सकेंगे। हालांकि इस दौरान छात्रों को किसी भी सवाल का जवाब लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इंटरमीडिएट के परीक्षा क्रार्यक्रम के अनुसार छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल एग्जाम 9 जनवरी को शुरु होंगे जो कि 18 जनवरी 2021 तक चलेंगे।
किशोर ने COVID-19 मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए 14 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के इंटर्नल परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए +2 स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश भेज दिए हैं।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 का परीक्षा कार्यक्रम। pic.twitter.com/hrDYw7ovEJ
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) October 7, 2020
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link