Bihar Bharti 2020, Sarkari Naukri 2020: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कुल 3710 भर्तियों का ऐलान किया है। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 2669 पद और हाईकोर्ट में 1041 पद शामिल हैं। नीतीश कुमार ने इन नई बिहार भर्ती 2020 की घोषणा बिहार विधानसभा चुना 2020 (Bihar Elections 2020) से ठीक पहले की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और कई जरूरी फैसले लिए गए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग में 2669 नए पदों पर बहाली के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। हाईकोर्ट में 980 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी मिली है। इसके अलावा स्कूली बच्चों के खातों में मिड-डे मील के पैसे भेजने के लिए 151 करोड़ रुपए की भी मंजूरी दी मिली है।

दरअसल, बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2020 में चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राजनीतिक दल अपनी-अपनी ओर से राज्य के वोटरों पर पकड़ बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के जरिए नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की थी। जिसमें उन्होंने बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन आदि को मुद्दा बनाया और 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट ऑफ करके दीया, लालटेन या मोमबत्ती जलाने के लिए कहा। हालांकि, दूसरी ओर नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद, हाईकोर्ट में 980 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दे दी। जिसमें पटना हाईकोर्ट में वर्ग-4 के 720 पद, लाइब्रेरियन के 26 पद, पर्सनल असिस्टेंट और स्टोनोग्राफर के 145 पद, विविध संवर्ग के 4 पद, ड्राइवर के 7 पदों के सृजन के अलावा मानदेय पर 61 लीगल असिस्टेंट के पद सृजन को भी मंजूरी दी है। इसके साथ ही समस्तीपुर सब-डिवीजनल कोर्ट के लिए 13 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी।

वहीं स्वास्थ्य विभाग में 2669 नए पदों पर बहाली में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल मधेपुरा में एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए 356 पद, की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसमें 86 पद कॉलेज के लिए और 270 पद कॉलेज-हॉस्पिटल के शामिल हैं। ऐसी ही, 28 पारामेडिकल संस्थानों और 7 मेडिकल कालेज में चल रहे संस्थानों में 1235 पदों पर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। पावापुरी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में MBBS की सीट 100 से बढ़ाकर 150 करने के लिए MCI के मानक के अनुरूप 539 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। कोरोना वायरस महामारी के कारण काफी दिनों से स्कूल बंद हैं। कैबिनेट की मीटिंग में इन स्कूलों के बच्चों को मिड-डे मील के लिए उनके खातों में पैसे भेजे जाएंगे। स्कूली बच्चों के खातों में पैसे भेजने के लिए 151 करोड़ रुपए की भी मंजूरी कैबिनेट ने दी।

बता दें कि, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने हाल ही में 10+2 इंटरमीडिएट लेवल-1 भर्ती 2014 की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) की तारीख का भी ऐलान किया है। इस भर्ती में कुल 13120 रिक्तियां है जिसपर लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और हजारों उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स एग्जाम भी क्वियर किया है। प्रीलिम्स में पास होने वाले उम्मीदवार अब 18 अक्टूबर 2020 को परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link