Bihar BEd CET Applications 2021: बिहार बीएड के लिए आयोजित होने वाली कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट की आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई है। इस साल ये परीक्षा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, कमेश्वरनगर, (दरभंगा) द्वारा आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

बिहार बीएड कंबाइंड एंट्रेस टेस्ट के लिए लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 8 से 10 मई तक जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में श्रुटि सुधार के लिए विंडो 11 से 12 मई तक एक्टिव रहेगी। संबंधित विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार बीएड कंबाइंड एंट्रेस टेस्ट परीक्षा 30 मई को आयोजित की जाएगी। इसमें कैंडिडेट्स को 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमानुसार 30 प्रतिशत अंक मान्य है।

बिहार बीएड CET के लिए ऐसे करें आवेदन:

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर B.Ed (CET) एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर मोबाइल नंबर, मेलआई डी के साथ रजिस्ट्रेशन करें
  • उसी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से पोर्टल पर दोबारा लॉगइन करें
  • इसके बाद आप पोर्टल पर मौजूद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें
  • अपने एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ या प्रिंट सुरक्षित रख लें।

बिहार बीएड एंट्रेंस टेस्ट के लिए जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए, आर्थिक रूप से कमजोर, ईबीसी, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों को 750 रुपए, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link