बिहार में 90,763 शिक्षकों की बहाली होनी है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह बहाली मार्च तक हो जाएगी। एंप्लॉयमेंट यूनिट्स को मेरिट लिस्ट प्रकाशन के लिए नया शेड्यूल दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक 26 दिसंबर तक जिला के एनआईसी पोर्टल पर कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट अपलोड करनी है। इसके बाद 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक मेरिट लिस्ट से संबंधित कैंडिडेट्स की ऑनलाइन आपत्तियां लेनी हैं। आपत्तियां लेने के बाद 4 से 10 जनवरी तक सभी आपत्तियों को निस्तारण कर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर देनी है। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी डीएम, डीईओ और डीपीओ को लेटर भेजा है। साथ ही मेरिट लिस्ट के प्रकाशन में देरी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
पंचायत, प्रखंड सहित विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में 90763 शिक्षकों की बहाली होनी है। एक से पांच तक की कक्षा के लिए 63,951 शिक्षक बहाल होंगे। कक्षा 6 से 8 तक 26,811 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने दिसंबर 2019 में सीटीईटी पास को नियुक्ति में शामिल करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट के अनुसार, 23 नवंबर 2019 के पहले सीटीईटी पास करने वालों को ही नियुक्ति में शामिल होने का मौका मिलेगा।
प्रारंभिक स्कूलों में इतने पद हैं खाली
दरभंगा में सबसे अधिक 8244 पद रिक्त हैं। शिवहर में सबसे कम 337 पद रिक्त हैं। मुजफ्फरपुर में 4806, गया में 2502, पटना में 2272 और भागलपुर में 2012 पद रिक्त हैं। कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए सामान्य विषयों में 46870 पद रिक्त हैं। उर्दू शिक्षकों के 14662 और बंग्ला के 135 पद की रिक्ति बतायी गई है। कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के लिए गणित व विज्ञान विषय के 6919, हिन्दी 5734, संस्कृत 4499, अंग्रेजी 3687, उर्दू 2739 और सामाजिक विज्ञान में 2536 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link