भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भोपाल BHEL ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया से 300 अप्रेंटिस की भर्ती की जाएगी। सबसे खास बात ये है कि इन पदों पर भर्ती के लिए कम से कम आयु सीमा 14 साल रखी गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है। इस भर्ती के लिए किसी भी कैंडिडेट को कोई एग्जाम नहीं देना है। बीएचईएल देश के प्रमुख महारत्न अभियांत्रिकी संगठन है तो बिजली, उद्योग तथा परिवहन समेत कई सेवाएं प्रदान करता है। बीएचईएल भोपाल के इस भर्ती में मध्यप्रदेश के मूल निवासी एक वर्ष सत्र 2021-22 के लिए ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए 22 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यात 10वीं और आईटीआई पास रखी गई है। इन पदों पर आयु सीमा का गणना 31 मार्च 2021 से की जाएगी। सभी अभ्यर्थियाों को आवेदन करने से पहले एनएपीएस पोर्टल- https://apprenticeshipindia.org/candidate-registration पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद कैंडिडेट्स को www.bhelbpl.co.in या वेबसाइट www.bhelbpl.co. in/bplweb_new/careers/index.html पर “ITI Trade Apprenticeship 2021-22” के अंतर्गत उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन (APPLY ONLINE) पर आवेदन करना होगा।
इस भर्ती प्रक्रिया से इलेक्ट्रीशियन के 80, फिटर के 80, मशीनिस्ट कम्पोजिट के 30, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) के 20, टर्नर के 20, संगणक (COPA/PASAA) के 30, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) के 05, इलेक्ट्रिकल मैकेनिक के 05, मैकेनिक मोटर वाहन के 05, मशीनिस्ट (ग्राइंडर) के 05, मेसन के 05, पेंटर (सामान्य) के 05, बढ़ई के 05, प्लम्बर के 05 पद भरे जाने हैं। कैंडिडेट्स https://bplcareers.bhel.com/atr2122/ITI_APP_2021-22_advt.pdf पर आधिकारिक नोटफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link