BHEL Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

BHEL Recruitment 2021: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने त्रिची, भोपाल, हरिद्वार, हैदराबाद, झांसी, रानीपेट, जगदीशपुर, विशाखापट्टनम और दिल्ली में E2 ग्रेड में मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के 27 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें एक साल का अनुभव भी होना चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

बता दें कि BHEL Medical Officer Recruitment 2021 के माध्यम से एनेस्थीसिया के 2 पद, मेडिसिन के 9 पद, रेडियोलॉजी के 1 पद, जनरल सर्जरी के 3 पद, पैथोलॉजी के 3 पद, पेडियाट्रिक्स के 1 पद सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी। मेडिकल ऑफिसर के कुल 27 रिक्त पदों में जनरल कैटेगरी के 12 पद , ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 3 पद, ओबीसी कैटेगरी के 6 पद, एससी कैटेगरी के 4 पद और एसटी कैटेगरी के 2 पद आरक्षित हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 70000 रुपए से 200000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। मूल वेतन के अलावा उम्मीदवारों को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के अलावा 354 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

UPSC: कभी इंजीनियरिंग में फेल होने वाले हिमांशु आज हैं IAS अधिकारी, पहले प्रयास में ही ऐसे पाई थी सफलता


Source link