BHEL BPL Trade Apprentice Recruitment 2020: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited, BHEL), भोपाल ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भेल भोपाल पदों के लिए कुल 550 रिक्तियां हैं, जिन पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएचईएल ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती 2020 के लिए 31 जनवरी 2020 या उससे पहले बीएचईएल आधिकारिक वेबसाइट https://careers.bhelbpl.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, दस्तावेजों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की शर्तें: भेल भोपाल में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास और NCVT MIS पोर्टल का अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार नंबर बहुत जरूरी है। वहीं आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

भेल भोपाल रिक्ति विवरण: भेल भोपाल में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के कुल 550 पद हैं, जिनमें फिटर – 140, टर्नर – 35, इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिक) – 6, मैकेनिक मोटर वाहन – 6, मैकेनिस्ट ग्राइंडर- 10, मेसन- 8, पेंटर (सामान्य) – 5, इलेक्ट्रीशियन – 140, वेल्डर – 45, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) – 10, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA / PASAA) – 70, प्लम्बर – 10 और कारपेंटर – 8 के पद शामिल हैं। कैटेगरी के हिसाब से पदों का विवरण- अनारक्षित 275, ओबीसी 82, एससी- 83, एसटी- 110।

जानिए कैसे करें आवेदन: सबसे पहले, उम्मीदवारों को NCVT MIS पोर्टल (https://ncvtmis.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके के बाद, उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bpl.bhel.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज डाक के जरिए बॉक्स संख्या 35, डाकघर पिपलानी, भेल, भोपाल, मध्य प्रदेश 462022 पर 10 फरवरी 2020 तक भेजने होंगे। इसके बाद 31 जनवरी 2020 या उससे पहले बीएचईएल आधिकारिक वेबसाइट https://careers.bhelbpl.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई

  • Chandra Grahan 2020 Date, Timings: चंद्र ग्रहण कब से होगा शुरू? यहां जानिए साल के पहले ग्रहण से संबंधित पूरी जानकारी
  • Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी ही सरकारी नौकरी, जानिए आपके लिए कौनसी है फिट, कब तक कर सकते हैं अप्लाई
  • Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri-Job 2020 LIVE Updates: यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत इन राज्यों में निकली हैं सरकारी नौकरियां
  • Chhapaak Movie Review, Rating, Box Office Collection LIVE Updates: छपाक को कोर्ट से बड़ा झटका, थिएटर्स में मूवी देखने के लिए फैंस की लंबी लाइन





Source link