हर किसी की चाहत होती है कि उसका स्किन ग्लो करे। वहीं, भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास अपने चेहरे और त्वचा की देखभाल करने के लिए समय नहीं होता है। हालांकि, सोने से पहले सिर्फ एक उपाय करने से आपकी त्वचा और चेहरा शीशे की तरह चमक सकता है।

रात में सोने से पहले लगाएं ये चीज

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता है। यह स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ नेचुरल ग्लो करने में मदद करता है। इसको लगाने के लिए आप सबसे पहले ताजे एलोवेरा जेल को लें और चेहरे पर लगाकर इससे हल्का मसाज करें और इसको रातभर छोड़ दें। सुबह उठने के बाद अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।

नारियल और बादाम का तेल

आप सोने से पहले नारियल या फिर बादाम का तेल का भी उपयोग कर सकते हैं। अगर आपकी त्वचा ड्राई हो गई है तो आप सोने से पहले नारियल या बादाम का तेल लगा लें और हल्के हाथों से इसका मसाज करें। नारियल और बादाम का तेल त्वचा को ग्लो बनाते हैं।

गुलाब जल

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप गुलाब जल का भी उपयोग कर सकते हैं। इसको लगाने के लिए आप रूई में गुलाब जल को लगाएं और अपने चेहरे को इससे पोछें। यह त्वचा को टोन करने के साथ-साथ गंदगी को भी हटाता है।

सोने से पहले लगाएं दही-हल्दी का पैक

सोने से पहले आप दही और हल्दी के पैक का भी उपयोग कर सकते हैं। यह स्किन को ब्राइट बनाने के साथ-साथ इस पर लगे दाग और धब्बों को भी हटाने में मदद करता है। इसको बनाने के लिए आप एक चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी को मिलाएं और अपने चेहरे पर इसको लगाएं।  आगे पढ़िएः सुबह उठते ही कर लें ये 5 ब्रीदिंग एक्सरसाइज, स्ट्रेस से रहेंगे दूर; बॉडी में दिनभर बनी रहेगी एनर्जी




Source link