BCECEB Bihar Recruitment 2021: बिहार कंबाइंड एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जा़मिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने हेल्थ डिपार्टमेंट में सीनियर रेज़िडेंट/ ट्यूटर के 1,797 पद पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार सीनियर रेज़िडेंट भर्ती 2021 के लिए 7 जून से 20 जून 2021 तक bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा जनरल (पुरुष) उम्मीदवार की आयु 37 साल तक, जनरल (महिला)/ओबीसी उम्मीदवार की आयु 40 साल तक और एससी/एसटी उम्मीदवार की आयु 42 साल तक होनी चाहिए। बता दें कि सीनियर रेज़िडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 9 के तहत वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें BCECEB Senior Resident Post के लिए आवेदन:
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर ‘Online Portal of Senior Resident / Tutor under Health Department’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी आवश्यक जानकारी भरें।
स्टेप 5: इसके बाद अपनी फोटो और साइन अपलोड करें।
स्टेप 6: फिर फीस जमा करें।
स्टेप 7: अब आवेदन सबमिट करें और डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
बता दें कि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 जून 2021 है। वहीं, आवेदन में बदलाव करने के लिए 22 जून और 23 जून 2021 की तारीख निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Source link