BJP MLA Shyam Prakash: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश का बड़ा बयान सामने आया है। हरदोई जिले की गोपामऊ सीट से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने कहा है कि वह चाहते हैं कि बाबा (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) दिल्ली चले जाएं और केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश संभालें।
कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के द्वारा दिए गए बयानों की वजह से राजनीतिक माहौल गर्म है।
बहरहाल, विधायक श्याम प्रकाश के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ती दिख रही है। उत्तर प्रदेश में वैसे भी केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक लगातार उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग करते रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने हरदोई आए हुए थे। इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने यह बयान दिया। विधायक के कहने का सीधा मतलब यही था कि केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें। उनकी इस बात पर मंच पर मौजूद बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाई।
अब पढ़िए बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश का पूरा बयान।
बीजेपी विधायक ने कहा, ‘केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्य समाज के नेता नहीं हैं बल्कि वह पूरे प्रदेश और पूरे देश के नेता हैं और लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले नेता हैं। मेरे मन में एक बात आती है और लोग इजाजत दें तो मैं कह दूं। मैं तो चाहता हूं कि बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश संभालें।’ विधायक ने कहा कि उनके मन में जो आता है वह पूरा भी होता है और एक ऐसा दिन जरूर आएगा जब इतिहास इसका गवाह बनेगा।
‘…राम मंदिर के लिए अगर सत्ता भी गंवानी पड़े तो कोई दिक्कत नहीं’, सीएम योगी बोले
श्याम प्रकाश अपने बयानों को लेकर चर्चित रहे हैं। पिछले साल जुलाई में उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यूपी की राजनीति में बवाल मच गया था। विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का कोई भी काम बिना रिश्वत दिए ना हुआ है और ना होगा।
कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य?
2017 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष थे और तब बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी। यह माना जा रहा था कि मौर्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन बीजेपी हाईकमान ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री की कुर्सी दी थी और मौर्य को उप मुख्यमंत्री बनाया गया था। केशव प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नजदीकी माना जाता है और वह राम जन्मभूमि आंदोलन में भी शामिल रहे हैं।
‘हमारा इसमें कोई दखल नहीं…’ परिसीमन को लेकर दक्षिण के विरोध के बीच आया RSS का बड़ा बयान
नंद किशोर गुर्जर के बयानों से खलबली
उत्तर प्रदेश में इन दिनों गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बयानों को लेकर सोशल मीडिया और राजनीति में काफी बहस चल रही है। हाल ही में नंदकिशोर गुर्जर ने सीधे तौर पर गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर और उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी को चुनौती दी है। नंद किशोर गुर्जर ने कहा था, ‘चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी जगह तय कर लेना, तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे।’ गुर्जर ने कहा था कि पुलिस उनके कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय कर रही है। उनसे सीएम योगी ने कहा चुप रहने को कहा था लेकिन वह कब तक चुप रहेंगे।
यह भी पढ़ें- ‘वाजपेयी के रास्ते पर चलें PM मोदी…’ परिसीमन के मामले में तेलंगाना के CM ने दी केंद्र को सीधी सलाह
Source link