Assam Rifle Recruitment 2022: असम राइफल ने राइफलमैन और क्लर्क समेत अन्य पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार assamrifles.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
Assam Rifle Recruitment 2022: डायरेक्टर जनरल असम राइफल ने राइफलमैन जनरल ड्यूटी, और हवलदार क्लर्क समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार असम राइफल भर्ती रैली 2022 के लिए 12 मार्च 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि यह भर्ती असम राइफल्स कर्मियों के आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए है, जो किसी अभियान में शहीद हो गए हैं, सेवा में रहते हुए उनकी मृत्यु हुई हो, चिकित्सा आधार पर सेवा से छुट्टी दे दी गई हो या सेवा में रहते हुए लापता हुए हो। इन पदों के लिए परिवार के केवल एक सदस्य को आवेदन करने की अनुमति है।
भर्ती रैली अस्थायी रूप से 02 मई 2022 से मुख्यालय महानिदेशालय असम राइफल्स, लैटकोर, शिलांग (मेघालय) एनआरएस – गुवाहाटी (असम) में आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2022 है।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
राइफलमैन जनरल ड्यूटी (जीडी) – 94
हवलदार क्लर्क – 04
वारंट ऑफिसर रेडियो मैकेनिक – 04
हवलदार ऑपरेटर रेडियो और लाइन – 37
राइफलमैन आर्मरर – 02
राइफलमैन प्रयोगशाला सहायक – 01
राइफलमैन नर्सिंग असिस्टेंट – 05
राइफलमैन धोबी – 04
राइफलमैन अया – 01
शैक्षिक योग्यता
राइफलमैन जनरल ड्यूटी (जीडी) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं होना चाहिए। वहीं, हवलदार क्लर्क के पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) परीक्षा मांगी गई है। अन्य संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना चेक करें।
कितनी होनी चाहिए आयु
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), ट्रेड (कौशल) टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। धोबी, नर्सिंग सहायक, लैब सहायक, आर्मरर, जीडी के लिए 18 से 23 वर्ष, जबकि अन्य पदों के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु सीमा होनी चाहिए।
Source link