कोरोना महामारी के चलते लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं। मार्च में लॉकडाउन के बाद से तो प्रवासी मजदूर लाखों की संख्या में अपने-अपने गृह राज्यों की ओर लौट गए। कोरोना संकट के चलते कई नौकरीपेशा लोगों को छंटनी का शिकार होना पड़ा है। कंपनियां कर्मचारियों को कम सैलरी दे रही है। संकट की इस घड़ी में नौकरीपेशा लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है।

संकट की इस घड़ी में सभी को रोजगार मिले इसके लिए ASEEM (Aatamanirbhar Skilled Employee Employer Mapping) पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनसडीसी) ने बेगलूरू की एक कंपनी बैटरप्लेस के साथ मिलकर तैयार किया है।

इस पोर्टल के जरिए स्किल्ड और गैर स्किल्ड लोगों और कंपनियों को जोड़ा जा रहा है। ऐसे लोग जिनके पास स्किल है और वह नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं अगर कोई बिजनेसमैन, फैक्टरी मालिक आदि रोजगार देना चाहते हैं तो वे स्किल्ड और गैर स्किल्ड लोगों लोगों इस पोर्टल के जरिए हायर कर सकते हैं।

इस प्लेटफॉर्म पर एम्प्लायर और एम्पलाई एक दूसरे से कांटेक्ट करके रोजगार के बारे में बातचीत कर सकते हैं। इसका उद्देश्य डिजिटल माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध काराना है।

यह पोर्टल क्षेत्रों और स्थानीय उद्योग की मांगों के आधार पर श्रमिकों के विवरणों को मैप करता है। राज्यों और विदेशी नागरिकों के श्रम प्रवासियों का डेटाबेस है। जिसमें वंदे भारत मिशन के तहत भारत लौटे और ‘स्वदेश’ स्किल कार्डधारकों को पोर्टल के साथ जोड़ा गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो








Source link