APSSB Recruitment 2022: 10वीं और 12वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने एलडीसी सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 2 मई 2022 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन पदों के लिए 24 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि कुल 67 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
APSSB Recruitment 2022 Notification: रिक्त पदों की संख्या
लोअर डिवीजन क्लर्क / एलडीसी और कंप्यूटर ऑपरेटर / एलडीसी और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के 27 पद, जूनियर सचिवालय सहायक के 15 और ड्राइवर के 25 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
APSSB Vacancy 2022: शैक्षणिक योग्यता
ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। वहीं जूनियर सचिवालय सहायक पद के लिए आवेदन का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
APSSB Bharti 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 24 मई 2022 से की जाएगी।
govt jobs 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपए और एपीएसटी वर्ग के आवेदकों को 150 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
Latest govt jobs: चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।
सरकारी नौकरी 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 2 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 24 मई 2022
Source link