इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट ग्रेड 3 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार Madhya Pradesh High Court Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.mphc.gov.in पर 30 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के 108 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 205 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) के 11 पद, असिस्टेंट ग्रेड 3 के 910 पद और असिस्टेंट ग्रेड 3 (इंग्लिश) के 21 पद सहित कुल 1255 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस प्रीलिम्स परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 100 अंको के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
AAI Recruitment 2021: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में वैकेंसी, 30 नवंबर है आवेदन की आखिरी तारीख
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
DSSSB Answer Key 2021: बोर्ड ने जारी किया टीजीटी भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5200 रुपए से 20200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वेतन के अलावा उम्मीदवारों को ग्रेड पे भी दिया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार MP High Court Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.mphc.gov.in 30 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 777 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 577 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। यदि ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आती है तो उम्मीदवार फोन नंबर. 022-61306271 पर संपर्क कर सकते हैं।
Source link