Air Force School Recruitment 2021: प्रयागराज के बमरौली एयर फोर्स स्कूल ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रैजुएट टीचर (PGT) के पद पर भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट -afsbamrauli.ac.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार एएफएस भर्ती 2021 के लिए निर्धारित प्रारूप में 18 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से टीजीटी ड्राइंग (रेगुलर), पीजीटी हिस्ट्री (कॉन्ट्रैक्ट), पीजीटी जियोग्राफी (कॉन्ट्रैक्ट), पीजीटी फिज़िकल एजुकेशन (कॉन्ट्रैक्ट) के पद पर भर्ती की जाएगी।

सैलरी की बात करें तो टीजीटी पद के लिए 25000-700-32000E B-950-41500 के स्केल पर वेतन दिया जाएगा। जबकि, पीजीटी पद के लिए 25,500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। टीजीटी ड्राइंग‌ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ड्राइंग और पेंटिंग / स्कल्पचर / ग्राफिक आर्ट में डिप्लोमा या फाइन आर्ट्स में 4 साल का डिप्लोमा या ड्राइंग और पेंटिंग में एमए और बी.एड. पीजीटी विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन और रिज़्यूमे के साथ ज़रूरी सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, कॉन्टैक्ट डिटेल आदि प्रिंसिपल, एयर फोर्स स्कूल बमरौली, प्रयागराज -211012 पर 18 जून 2021 तक भेज सकते हैं। इसके अलावा स्कूल के ई-मेल आईडी principle.afschool@gmail.com पर भी एप्लीकेशन और रिज़्यूमे भेजा जा सकता है ।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ई-मेल/एसएमएस के माध्यम से चयन प्रक्रिया की तारीखों के बारे में सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link