AIIMS Recruitment 2021: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपए से 34800 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

AIIMS Recruitment 2021: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार AIIMS Nursing Officer Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsexam.org पर 30 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू की जा चुकी है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से नई दिल्ली, भटिंडा, देवगढ़, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, नागपुर, पटना, रायबरेली, रायपुर, राजकोट, ऋषिकेश, विजयपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर और बीबीनगर में स्थित एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपए से 34800 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वेतन के अलावा उम्मीदवारों को 4,600 रुपए ग्रेड पे मिलेगा।

Sarkari Naukri 2021: सुपरवाइजर, इंजीनियर सहित कई पदों पर मौका, 35 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल / स्टेट नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार स्टेट / इंडियन नर्सिंग काउंसिल में मिडवाइफ या नर्स के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Sarkari Naukri 2021: इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 56,000 रुपए महीना तक मिलेगी सैलरी

चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2021 के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा 20 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AIIMS NORCET 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsexam.org पर 30 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।


Source link