IBPS PO Admit Card 2021: आईबीपीएस प्रीलिम्स परीक्षा 4 से 11 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। इसके बाद मेंस परीक्षा जनवरी 2022 में कराए जाने की संभावना है।

IBPS PO Admit Card 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) के पीओ पद के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जो कैंडीडेट इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि इस परीक्षा के जरिए कुल 4135 पदों पर भर्तियां होंगी। आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू हुई थी और 10 नवंबर तक आवेदन लिए गए थे।

गौरतलब है कि आईबीपीएस प्रीलिम्स परीक्षा 4 से 11 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। इसके बाद मेंस परीक्षा जनवरी 2022 में कराए जाने की संभावना है।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर CRP PO/MT पर क्लिक करें।
स्टेप 3- पीओ से संबंधित एक लिंक दिखेगी, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4- कॉल लेटर के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 6- एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।

अगर कुल वैकेंसी की बात करें तो ये 4135 हैं, लेकिन जनरल कैटेगरी के लिए इसमें केवल 1600 वैकेंसी ही हैं। ओबीसी के लिए 1102, एससी के लिए 679, एसटी के लिए 350 सीटें और आर्थिक रुप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस के लिए 404 सीटें हैं।


Source link