दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और एमफिल पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड सिक्योरिटी में दाखिले के लिए भी पंजीकरण किया जा सकता है। डीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में बारहवीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई कटऑफ के आधार पर दाखिले होते हैं। वहीं, स्नातकोत्तर, पीएचडी और एमफिल पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले दिए जाते हैं। इसके अलावा कुछ स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले दिए जाते हैं जिनमें बीए ऑनर्स बिजनेस अर्थशास्त्र, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बीबीए, बीटेक, बीए ऑनर्स मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान, बीएलएड, बीएससी शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल, बीए ऑनर्स मल्टीमीडिया एवं जनसंचार और पत्रकारिता का पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम शामिल है।
सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी करती है। विद्यार्थी को एक ही फॉर्म के जरिए सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण करना होगा। योग्यता आधारित और प्रवेश परीक्षा आधारित सभी पाठ्यक्रमों के लिए एक ही डीयू, दिल्ली ऑनलाइन फॉर्म का उपयोग करना होगा। पंजीकरण शुल्क का भुगतान विभिन्न ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र और बीकॉम ऑनर्स में दाखिला लेने के लिए गणित अनिवार्य है। विश्वविद्यालय ने कोरोना विषाणु संक्रमण को देखते हुए इस साल दाखिले की पूरी प्रक्रिया को आॅनलाइन करने की कोशिश की है। विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए विश्वविद्यालय या कॉलेज नहीं आना होगा।
अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2020
इग्नू, दिल्ली
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2020 सत्र में दाखिले के लिए आॅनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। यहां स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया जा सकता है।
अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2020
एयूडी, दिल्ली
डॉक्टर बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (एयूडी) में सत्र 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया आॅनलाइन है। विश्वविद्यालय के कश्मीरी गेट परिसर में सात आॅनर्स स्नातक पाठ्यक्रमों और कर्मपुरा परिसर के चार स्नातक व चार बीवोक पाठ्यक्रमों को मिलाकर कुल 764 सीट उपलब्ध हैं। कश्मीरी गेट परिसर में चलने वाले सभी पाठ्यक्रमों में 44-44 सीटें, कर्मपुरा में चलने वाले स्नातक पाठ्यक्रमों में 40-40 सीटें और बीवोक में 63-63 सीटें उपलब्ध हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की गई कटआॅफ पर होंगे।
अंतिम तिथि : 18 अगस्त, 2020
डीटीयू, एनएसयूटी- दिल्ली
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू), नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) और इंदिरा गांधी दिल्ली प्रौद्योगिकी महिला विश्वविद्यालय (आइजीडीटीयूडब्लू) ने एमबीए, बीबीए और बीए अर्थशास्त्र आॅनर्स पाठ्यक्रमों दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू किए हैं। सभी विश्वविद्यालयों के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण डीटीयू की वेबसाइट के जरिए होंगे। बीबीए तीनों विश्वविद्यालयों में मौजूद है जबकि एमबीए (नवाचार, उद्यमिता एवं उद्यम विकास) डीटीयू व एनएसयूटी में और एमबीए (पारिवारिक व्यापार एवं उद्यमिता) सिर्फ डीटीयू में उपलब्ध है। इसी तरह बीए अर्थशास्त्र आॅनर्स भी डीटीयू में ही पढ़ाया जाता है। बीबीए की डीटीयू में 150 और एनएसयूटी व आइजीडीटीयूडब्लू में 75-75 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, डीटीयू में बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स 150 और एमबीए के दोनों पाठ्यक्रमों में 40-40 सीटें हैं। एनएसयूटी में एमबीए में सिर्फ 38 सीटें उपलब्ध हैं।
अंतिम तिथि : 14 अगस्त, 2020
जीआरआइ- तमिलनाडु
गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान (जीआरआइ), तमिलनाडु ने स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की शुरुआत की है। जीआरआइ एक डीम्ड विश्वविद्यालय है। उम्मीदवार इन पाठ्यक्रमों के लिए संस्थान की वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पंजीकरण शुल्क 2000 रुपए और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है। स्नातक, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में बारहवीं के अंकों के आधार पर और पीएचडी, स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
अंतिम तिथि : 17 अगस्त, 2020
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link