बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने पिता अजित देओल, अंकल धर्मेंद्र, कजिन सनी देओल और बॉबी देओल की राह पर चलते हुए ही इंडस्ट्री में कदम रखा। एक्टर ने ‘सोचा ना था’ फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि, अभय को वो मुकाम हासिल नहीं हो पाया, जो वो चाहते थे। अब हाल ही में उन्होंने ‘स्क्रीन’ के साथ द सुवीर सरन शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। इस दौरान एक्टर ने स्टार किड्स और आउटसाइडर को लेकर भी अपने विचार शेयर किए।

स्टार किड्स और आउटसाइडर को लेकर क्या बोले अभय?

स्टारकिड्स और आउटसाइडर एक ऐसा मुद्दा है, जो लंबे समय से इंडस्ट्री में चला आ रहा है और जब भी किसी स्टारकिड को इंडस्ट्री में लॉन्च किया जाता है, तो सबसे ज्यादा इस मुद्दे पर बात होती है। अब अभय ने भी इस पर बात की है। दरअसल, जब एक्टर से पूछा गया कि जब आपने सोचा कि मुझे अभिनेता बनना चाहिए, मुझे फिल्मों में होना चाहिए, तो लगा कि देओल परिवार के लड़के के लिए एक्टिंग की दुनिया में आते ही दरवाजे खुल जाएंगे, जादू होगा और सुपरस्टार बन जाएंगे। साथ ही लाइफ आसान हो जाएगी।

IPL 2025: ‘ब्लैक रंग KKR के लिए अशुभ है’, जब जूही चावला ने शाहरुख खान से कही थी ये बात, एक्ट्रेस की लाइन सुन ऐसा था किंग का रिएक्शन

इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि यह बहुत आसान और बहुत मुश्किल नहीं था। मैं ये कहना चाहूंगा कि फिल्मी परिवार से आने की वजह से लोग जानते थे कि मैं कौन हूं। यहां तक कि ऑडियंस भी मेरे बारे में जानने के लिए इच्छुक थी, क्योंकि मेरा सरनेम देओल था, जो बाहर से आता है उसके पास यह बिल्कुल नहीं होता। इसके अलावा मुझे मेरे परिवार ने लॉन्च किया था। आपके लिए अपनी पहचान बनाना और मुश्किल हो जाता है, जब बाहर से आए किसी व्यक्ति का कोई सहारा नहीं होता।

अभय ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि अगर आप स्टारकिड्स नहीं है, तो आपको बहुत बार लॉन्च नहीं किया जाएगा। अगर आप बाहर से हैं, तो आपको एक चांस दिया जाएगा और अगर आप अंदर से हैं (स्टारकिड्स) तो आपको बहुत चांस मिलेंगे, लेकिन क्या गारंटी है कि आप सक्सेस होंगे, नहीं। बहुत सारे आउटसाइडर आए और उन्हें सही प्रोडक्शन हाउस ने लॉन्च किया। तो विशेषाधिकार कई आकार और रूपों में आते हैं। 

TV Adda: ‘सबको कर्मों का फल यही मिलेगा’, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम लवकेश कटारिया का सस्पेंड हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट




Source link