इंडिया पोस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शाखा पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर और ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार appost.in/gdsonline पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से 2021 पद भरे जाने हैं। इनमें ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM), ग्रामीण डाक सेवक (GDS) शामिल हैं। इन पदों के लिए पढ़ाई की बात करें तो 10वीं पास कैंडिडे्टस आवेदन कर सकते हैं। सबसे खास बात कि इन पदों पर जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए की आवेदन फीस देनी है वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट्स को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है। इन पदों के लिए आवेदन फीस की भुगतान ऑनलाइन या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से करना होगा।

सलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो आवेदक के 10वीं में आए नंबरों के आधार पर सलेक्शन किया जाएगा। इन पदों के लिए 18 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। आयु सीमा की बात करें तो 18 फरवरी 2020 को आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में एससी/ एसटी को 5 साल की, ओबीसी को 3 साल की और विकलांग आवेदकों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

पढ़ाई की और बात करें तो कैंडिडेट केंद्र या राज्य सरकार के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और अंग्रेजी के साथ दसवीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। जिन कैंडिडेट्स ने अपने पहले प्रयास में ही दसवीं की परीक्षा पास की, उन्हें अन्यों की तुलना में वरीयता दी जाएगी, किसी अभ्यर्थी को अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने पर इस योग्यता के लिए वरीयता नहीं दी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link