PSTCL Recruitment Notification 2020: पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (PSTCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों कि कुल संख्या 350 है। इच्छुक और योग्य आवेदक पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (PSTCL) द्वार निकाले गए पदों पर 31 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता: असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पंजाबी से मैट्रिक पास या समकक्ष होना चाहिए साथ ही उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन ट्रेड में फुल टाइम रेगुलर आईटीआई होना चाहिए।। सहायक लाइनमैन (ALM) की रिक्ति के लिए पंजाबी का ज्ञान आवश्यक है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकत आयु 37 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों कि आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों कों नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। एससी वर्ग और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 160 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन प्रक्रिया: इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (PSTCL) के इन पदों पर 31 दिसंबर 2020 तक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है। इन पदों पर उम्मीदावारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link