Sashastra Seema Bal (SSB) सशस्त्र सीमा बल, एसएसबी ने अपने यहां खाली पड़े पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया से 1,522 पद भरे जाने हैं। इसके तहत ड्राइवर (पुरुष), लैब असिस्टेंट, पशु चिकित्सक, आया (केवल महिला), बढ़ई, प्लंबर, पेंटर, दर्जी, मोची, माली, रसोइया, धोबी, नाई, सफाईवाला, पानी वाला (मेल और फीमल) और वेटर(मेल) के पद भरे जाने हैं। जो उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए पात्र हैं, वे वेबसाइट- ssbrectt.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू है और 27 सितंबर को बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन, लिखित परीक्षा, डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम (डीएमई) के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा या उसके समकक्ष पास होना चाहिए। पदवार पात्रता मानदंड के लिए, कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए।
सैलरी: इन पदों पर नौकरी पाने वालों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

इन पदों पर होनी है भर्ती

कांस्टेबल (ड्राइवर) – पुरुष: 574
कांस्टेबल (प्रयोगशाला सहायक): 21
कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) – 161
कांस्टेबल (अयाह) महिला केवल- 5
कांस्टेबल (बढ़ई) – 3
कांस्टेबल (प्लम्बर) – 1
कांस्टेबल (पेंटर) – 12
कांस्टेबल (दर्जी) – 20
कांस्टेबल (मोची) – 20
कांस्टेबल (माली) – 9
कांस्टेबल (कुक) पुरुष- 232
कांस्टेबल (कुक) महिला- 26
कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष- 92
कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला- 28
कांस्टेबल (नाई) पुरुष- 75
कांस्टेबल (नाई) महिला- 12
कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष- 89
कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला- 28
कांस्टेबल (वाटर कैरियर) पुरुष- 101
कांस्टेबल (वाटर कैरियर) महिला- 12
कांस्टेबल (वेटर) पुरुष- 1

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link