AIIMS Bhopal Recruitment 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल (AIIMS Bhopal) ने मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार AIIMS Bhopal की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 22 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदावारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री ( MD या MS) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 10 साल का अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की पूर्ण जानाकरी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा: मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष होना चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। उम्मीदवारों को 144200 से 218200 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान एवं आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन प्रक्रिया: मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म को भर कर मांगे गए संबंधित दस्तावेजों को संलग्न कर निर्धारित पते – दि डिप्टी डॉयरेक्टर (एडमिन), ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, साकेत नगर, भोपाल – 462020, पर अंतिम तिथि से पहले भेज दें। संस्थान ने उम्मीदवारों के पूछताछ के लिए ई-मेल recruitment.deputation@aiimsbhopal.edu.in और नंबर 0755- 2672334 भी जारी किए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link