राजस्थान हाई कोर्ट में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से क्लर्क, जूनियर असिस्टें, जूनियर ज्यूडीशियल असिसटेंट के कुल 1760 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर नौकरी पाने वालों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा 7th Pay Commission के मुताबिक ही भत्ते और दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी। इस पदों के लिए आप 27 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत क्लर्क ग्रेड 2 के 1125 पद भरे जाने हैं। जूनियर असिस्टेंट के 367 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के 268 पद भरे जाने हैं। इस तह कुल 1760 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षण में छूट के नियमों के आधार पर ऊपरी आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।

इन पदों के लिए सलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अब आवेदन फीस की बात करते हैं, सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार अगर इन पदों के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें 500 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों को 350 रुपए की फीस देनी है।

इन पदों पर राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप https://hcraj.nic.in/hcraj/hcraj_admin/uploadfile/recruitment/final98.pdf पर नौकरी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link