7th Pay Commission, CIPET Recuitment 2020: केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड प्रोद्योगिकी संस्थान में 7th Pay Commission के तहत सीनियर ऑफिसर, ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। जारी नोटिफिकेशन इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं जिनकी मदद से उम्मीदवार अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cipet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2020 निर्धारित है।
CIPET Recuitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण
सीनियर ऑफिसर – 4 पद
ऑफिसर – 6 पद
टेक्निकल ऑफिसर – 10 पद
असिस्टेंट ऑफिसर – 6 पद
असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर – 10 पद
प्रशासनिक सहायक ग्रेड III – 6 पद
तकनीकी सहायक ग्रेड III – 15 पद
कुल – 57 पद
सभी भर्तियां 7th Pay Commission के तहत निकाली गई हैं। ग्रेड III स्तर के पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना आवश्यक है। तकनीकी पदों के लिए MTech की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना आवश्यक है। सीनियर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, टेक्निकल ऑफिसर के लिए 35 वर्ष तथा अन्य सभी पदों के लिए 32 वर्ष निर्धारित है।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी पदों के लिए निर्धारित पे-स्केल अलग अलग है जिसमें ऑफिसर और सीनियर ऑफिसर पदों की सैलरी 1 लाख रुपए प्रतिमाह से भी अधिक है। इच्छुक उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट cipet.gov.in पर जाएं तथा दिए गए निर्देशों के आधार पर 29 मई से पहले आवेदन करें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link