कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकारें अपनी पूरी कोशिश में लगी हैं। देश में लॉकडाउन जारी है। अब लॉकडाउन है तो लोगों के कामकाज भी बंद हैं। इस बीच सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा कर दिया है। सैलरी में यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के मुताबिक की गई है। मतलब जिन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई गई है उन्हें अब ज्यादा सैलरी मिलेगी। राजस्थान सरकार ने अपने रोडवेज के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई है। इसके अलावा इस मंजूरी के बाद राजस्थान रोडवेज प्रबंधन द्वारा रिटायर कर्मचारी की पेंशन में महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के आदेश जारी किए जा चुके हैं।

राजस्थान सरकार की तरफ से यह बढ़ोतरी महंगाई भत्ते में की गई है। इसके अनुसार ही राजस्थान रोडवेज के भी पेंशनर्स व अधिकारियों के महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी को जुलाई 2019 से लागू किया गया है। कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी आने लगी है। इन कर्मचारियों को एरियर भी दिया जा रहा है। कर्मचारियों के खाते में जुलाई के एरियर की किस्त जमा करा दी गई है।

राजस्थान सरकार के करीब 7 लाख कर्मचारी हैं और रोडवेज विभाग में 16,000 कर्मचारी हैं। राजस्थान में सरकार का कर्मचारियों से समझौता है कि केंद्र के समान वेतन दिया जाएगा। यही कारण है कि केंद्र द्वारा महंगाई भत्ते की किश्त घोषित होते ही यहां भी सरकार को यहां इसका भुगतान करना पड़ता है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह राहत रही कि लॉकडाउन को देखते हुए सरकार महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज CGHS Card (Central Government Health Scheme) की वैधता बढ़ा दी। इसकी वैधता 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link