7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today in Hindi 2020 Central Government Employees: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां एक बड़ा मौका है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गोवा ने विभिन्न गैर-शिक्षण पदों पर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं। आईआईटी गोवा ने सीधी भर्ती के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। सबसे अच्छी बात यह है कि चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे-स्केल मिलेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.iitgoa.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है।

7 वें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी

रजिस्ट्रार – लेवल 14 (144200-218200)
जूनियर अधीक्षक – लेवल 6 (35400 – 112400)
जूनियर अधीक्षक (राजभाषा प्रकाशन /
हिंदी सेल) – लेवल 6 (35400 – 112400)
जूनियर सहायक – लेवल 3 (21700 – 69100)
अधीक्षण अभियंता – लेवल 12 ((78800-209200)
तकनीकी अधीक्षक (रसायन विज्ञान) – लेवल 6 (35400 – 112400)

खाली पदों की डिटेल्स

जूनियर अधीक्षक: 1 पद
जूनियर अधीक्षक (राजभाषा प्रकाशन / हिंदी सेल): 1 पद
जूनियर असिस्टेंट: 6 पद
तकनीकी अधीक्षक (रसायन विज्ञान): 1 पद

शैक्षणिक योग्यता:
रजिस्ट्रार (01 पद) ग्रुप-A: न्यूनतम 55 फीसदी नंबरों के साथ या समकक्ष ग्रेड प्वाइंट औसत के साथ मास्टर डिग्री।
जूनियर अधीक्षक (01 पद) ग्रुप-B: योग्यता डिग्री के बाद चार साल के प्रासंगिक अनुभव के साथ उचित अनुशासन में स्नातक की डिग्री। मास्टर डिग्री के साथ आवेदकों के लिए, मास्टर कार्यक्रम की सामान्य अवधि को अनुभव की तरह गिना जाएगा।
जूनियर अधीक्षक (राजभाषा प्रकाशन / हिंदी सेल) (01 पद): मुख्य सब्जेक्ट के तौर पर हिंदी के साथ बैचलर डिग्री। इसके साथ ही डिग्री लेवल पर इंग्लिश भी जरूरी है।
जूनियर असिस्टेंट (06 पोस्ट): कला, विज्ञान, वाणिज्य और प्रबंधन में स्नातक की डिग्री।
अधीक्षण अभियंता (01 पद): बीटेक/ बी.ई. सिविल इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री में न्यूनतम 55 फीसदी नंबर होने चाहिए।
तकनीकी अधीक्षक (रसायन विज्ञान) (01 पद) – कैमिस्ट्री में एमएससी होना चाहिए। इसके अलावा एक साल का एक्सपीरिएंस भी होना जरूरी है।
आवेदन फीस की बात करें तो ग्रुप A की पोस्ट के लिए 500 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं ग्रुप B की पोस्ट के लिए 200 रुपए की आवेदन फीस देनी है। इसके अलावा ग्रुप C के आवेदन के लिए 100 रुपए की फीस देनी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link