साल 2018 में एक परिपत्र निकाल कर रिटायर लोगों को भी लेने का प्रावधान किया गया और 312 ऐसे लोग लिए भी हैं लेकिन ये पर्याप्त नहीं हैं।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती जल्द ही प्रस्ताव एवं नियमों में संशोधन करके की जाएगी। शिक्षा मंत्री डोटासरा ने प्रश्नकाल में विधायक हाकम अली खान के इस बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में 25,859 पद स्वीकृत है और इनमें 18,330 पद खाली है। उन्होंने कहा कि सरकार भी यह पद भरना चाहती हैं और इसके लिए शीघ्र ही प्रस्ताव एवं नियमों में संशोधन करके भर्ती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि साल 2018 में एक परिपत्र निकाल कर रिटायर लोगों को भी लेने का प्रावधान किया गया और 312 ऐसे लोग लिए भी हैं लेकिन ये पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में वित्त विभाग से बात की गई है और आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही नियमों में आवश्यक संशोधन करके भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से भी आग्रह करते है कि नियमों में जल्द संशोधन करके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती हो।

UPPSC Recruitment 2021: 1370 पदों को भरने के लिए यूपीपीएससी का नोटिफिकेशन, 50 साल तक के कैंडिडेट कर सकते हैं आवेदन

इसके अलावा राजस्थान सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति नियम 1996 के तहत राज्य के मृतक कर्मचारियों के परिजनों को जल्द ही नौकरी देने का फैसला किया है। जिन अभ्यर्थियों को नौकरी दी जानी है उनकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। हालांकि इसके लिए कई शर्त हैं। इसमें एक शर्त यह भी है कि मृतक की बेटी को नियुक्ति तभी मिल सकती है जबकि वह अविवाहित हो।

इस संबंध में प्रार्थी को शपथ पत्र भी देना होगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर की तरफ से कुल 140 पदों के लिए अनुकंपा नियुक्ति स्वीकृत की गई है। इनमें 113 कनिष्ठ सहायकों एवं 27 सहायक कर्मचारियों के पद स्वीकृत किए गए हैं।

BPCL Recruitment 2021: इंजीनियरिंग ग्रैजुएट के लिए जारी भर्ती नोटिफिकेशन, यहां करना होगा आवेदन


Source link