Manabadi AP Inter 1st, 2nd Year Results 2020, UP, PSEB, BSEH, GSEB, Tamil Nadu Board 10th, 12th Exam Result 2020 LIVE Updates: राज्यों में 10वीं 12वीं को बोर्ड परीक्षाओं के कहीं रिजल्ट आ गए हैं तो कहीं एग्जाम होने की तैयारियां चल रही हैं। उस तरह सीबीएसई के साथ भी है कि कुछ एग्जाम तो हो गए हैं लेकिन बचे हुए एग्जाम अभी 1 जुलाई 2020 से शुरू होने वाले हैं। आज आंध्र प्रदेश बोर्ड का फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर का रिजल्ट आने वाला है। इस रिजल्ट को स्टूडेंट्स bieap.gov.in, manabadi.com पर चेक कर पाएंगे।

10th, 12th Board Exam Results 2020 Live Update: Check your Result Update here

इसके अलावा हरियाणा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट अब साइंस का एग्जाम होने के बाद जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड के एग्जाम की तारीखें आ गई हैं। यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 27 जून को जारी किया जाएगा। इसकी जानकारी यूपी के डिप्टी सीएम द्वारा दी जा चुकी है। तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ‘के पलानिस्‍वामी’ ने कहा है कि राज्‍य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि 10वीं के छात्रों को परीक्षा लिए बगैर ही प्रोमोट किया जाएगा। पुदुच्‍चेरी के मुख्‍यमंत्री ‘वी नारायणस्‍वामी’ ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के फैसले को ही वे अपने राज्‍य पर भी लागू करेंगे तथा पुदुच्‍चेरी और कराईकाल में 10वीं की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी।

CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020 Latest Update Check Here

Live Blog

10th, 12th Board Exam Results 2020 Live Update:


Source link