बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ‘टाइगर 3’ के बाद साउथ के डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ के जरिए स्क्रीन पर धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आए। फिल्म को ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। दर्शकों और फैंस को सलमान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। रिलीज के बाद इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इससे लोगों को जितनी उम्मीदें थी फिल्म उतना खास कमाल नहीं दिखा पाई। जहां वर्ल्डवाइड फिल्म ने 100 करोड़ दो दिन में ही कमा लिए थे वहीं, 7वें दिन भी सलमान की ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन करने से चूक गई है। चलिए बताते हैं इसका टोटल कलेक्शन…
एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) के जरिए रश्मिका मंदाना और सलमान खान को पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करते हुए देखा गया है। फिल्म में दोनों स्टार्स के अलावा प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी भी हैं। मंझे हुए कलाकारों से सजी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन का आंकड़ा पार करते-करते इसका दम निकल रहा है। जहां वर्ल्डवाइड फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन महज दो दिन में कर लिया था वहीं, 7 दिन की रिलीज के बाद भी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस आंकड़े को पार नहीं कर पाई है। 7वें दिन ये एक बार फिर से चूक गई है।
7वें दिन भी 100 करोड़ के कलेक्शन से चूकी ‘सिकंदर’
सैकनिल्की की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो 7वें दिन ‘सिकंदर’ ने 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं। ऑफिशियल आंकड़े आने के बाद इसमें बदलाव हो सकते हैं। 7वें दिन की कमाई के बाद फिल्म की टोटल कमाई 97.50 करोड़ हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म के बाकी दिनों के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़, दूसरे दिन 29 करोड़, तीसरे दिन 19.5 करोड़, चौथे दिन 9.75 करोड़, पांचवे दिन 6 करोड़, जिसके बाद फिल्म का पहले वीक का टोटल कलेक्शन 90.25 करोड़ हुआ था। इसके बाद छठे दिन 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।
100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है ‘सिकंदर’
वहीं, अगर ऑफिशियल आंकड़ों की मानें तो ‘सिकंदर’ ने 5 दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की कमाई के ऑफिशियल आंकड़ों की मानें तो इसने पहले दिन 30.06 करोड़, दूसरे दिन 33.36, तीसरे दिन 23.01, चौथे दिन 11.73 करोड़, पांचवे दिन 07.02 करोड़ और छठे दिन 4.56 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म का टोटल बिजनेस 109.74 करोड़ का हो गया है। जबकि अभी सातवें दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने नहीं आई है। इसके साथ ही अगर ऑफिशियल आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का आंकड़ा भी छह दिनों की कमाई में पार कर लिया है।
अब ऐसे में ‘सिकंदर’ के कमाई के आंकड़े थोड़े कन्फ्यूजिंग हैं। क्योंकि बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म सातवें दिन भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, ‘सिकंदर’ की टीम की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने तो पांचवे और छठे दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब ऐसे में सलमान खान की फिल्म की कमाई के सही आंकड़े कौन से हैं कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा।
Source link