CBSE: सोशल मीडिया पर लगातार ये मांग उठ रही थी कि सीबीएसई बोर्ड इस मामले में माफी मांगे। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बोर्ड ने माफी मान ली है ।
CBSE: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पूछे गए एक पैसेज पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सीबीएसई ने अपनी गलती मानते हुए एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि 11 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड की अंग्रेजी की परीक्षा में जो पैसेज पूछा गया था, वो बोर्ड की गाइडलाइंस के हिसाब से नहीं था।
बता दें कि सीबीएसई के इस पैसेज में कहा गया था कि घरों में पत्नियों को ज्यादा अधिकार मिले हैं, इसी वजह से बच्चे बिगड़ने लगे हैं। इसके अलावा भी कई महिला विरोधी बातें इसमें शामिल थीं।
जब ये मामला सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोग इस पैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करके सीबीएसई से सवाल पूछने लगे। इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का बयान भी सामने आया था।
ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार ये मांग उठ रही थी कि सीबीएसई बोर्ड इस मामले में माफी मांगे। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बोर्ड ने माफी मान ली है और कहा है कि बोर्ड इस सवाल के लिए स्टूडेंट्स को पूरे नंबर देगा। यानी बोर्ड प्रश्नपत्र सीरीज JSK/1 के लिए सभी स्टूडेंट्स को पूरे नंबर मिलेंगे।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सीबीएसई के पेपर में विवाद हुआ हो। इससे पहले सीबीएसई 12वीं के सोशियोलॉजी के पेपर में गुजरात दंगों को लेकर सवाल पूछे गए थे, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।
Source link