ICSE, ISC Term 2 Exam Date 2022: सीआइएससीई ने स्कूलों को ये सलाह भी दी है कि जब तक पाठ्यक्रम को पूरी तरह से रिवाइज नहीं किया जाता, तब तक प्री-बोर्ड ना कराएं।
ICSE, ISC Term 2 Exam Date 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE कक्षा 10वीं (ICSE Class 10th) और ISC कक्षा 12वीं की टर्म 2 की परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की है। संभावित रूप से टर्म 2 की ये परीक्षा अप्रैल के आखिरी हफ्ते में आयोजित की जाएगी और बोर्ड जल्द ही इसका टाइम टेबल भी जारी करेगा।
बता दें कि CISCE ने 7 फरवरी को ICSE और ISC टर्म 1 के परिणाम घोषित किए थे। आखिरी नतीजे टर्म 2 की परीक्षा के बाद सामने आएंगे।
इसके अलावा सीआइएससीई ने स्कूलों को सुझाव दिया है कि वह टर्म-टू का सिलेबस पूरा करने और अच्छी तरह से रिवीजन कराने के बाद ही प्री-बोर्ड कराएं। यानी जब तक पाठ्यक्रम को पूरी तरह से रिवाइज और पूरा नहीं किया जाता, तब तक प्री-बोर्ड ना कराएं।
सीआइएससीई का कहना है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में टर्म 2 की परीक्षा होने से छात्रों को तैयारी के लिए पूरा समय मिलेगा और शिक्षकों को भी समय की समस्या नहीं होगी।
Source link