Rajasthan: रिक्त पदों की संख्या 8890 है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस विभाग में कभी मैनपावर की कमी नहीं होगी।

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने चिकित्सा विभाग में 8890 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। ये भर्ती संविदा पदों पर होगी।

मंत्री ने बताया कि भर्ती के तहत प्रबंधकीय संवर्ग में 666, नर्सिग एवं पैरामेडिकल के 4693 और कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 3531 रिक्त पद भरे जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना काल में काफी मेहनत की है और कई लोगों की जान बचाई है। ऐसे में इस विभाग में मैनपावर की कमी नहीं होगी।

मंत्री ने यह भी बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से सहमति मिल गई है। जल्द ही तय प्रक्रिया के तहत संबंधित एजेंसियों द्वारा भर्ती होगी।

चयनित उम्मीदवारों को सरकार द्वारा 25 हजार रुपए वेतन दिया जा सकता है। इससे पहले साल 2020 में 7810 सीएचओ पदों पर कॉन्ट्रेक्ट बेस नौकरी निकली थी, तब भी चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रुपए सैलरी दी गई थी।




Source link