लखनऊ और आसपास के जिलों के लिए एक और गुड न्यूज है। कुछ ही दिनों पहले लखनऊ के बाहर 100 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनाने का ऐलान किया गया था। अब रेलवे की तरफ से 170 किलोमीटर मेगा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है। बीते मंगलवार को रेलवे की तरफ से लखनऊ ऑर्बिटल रेलवे कॉरिडोर (Lucknow Orbital Railway Corridor) की घोषणा की गई। रेलवे के इस प्रोजेक्ट  पर उत्तर रेलवे की लखनऊ डिविजन द्वारा काम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लखनऊ और आसपास के कई जिलों में रेलवे ऑपरेशन और मजबूत होगा। द हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब इस रेलवे कॉरिडोर के लिए DPR तैयार की जाएगी।


Source link