CBSE Term 2 Exams Date: कोरोना की वजह से इस बार सीबीएसई ने 10वीं और12वीं क्लास की परीक्षाओं को 2 टर्म में कराने का फैसला किया था।

CBSE Term 2 Exams Date 2022: सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षा का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। इसकी थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल से होगी। सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी है। इस परीक्षा की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी।

10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की इन डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। इस बारे में सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए टर्म 2 परीक्षाओं को ऑफलाइन करने का फैसला लिया है।

बता दें कि सीबीएसई ने इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2 टर्म में कराने का फैसला लिया था। कोरोना की वजह से ये कदम उठाया गया था। सीबीएसई टर्म 1 के रिजल्ट भी जल्द ही जारी होने वाले हैं। इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकेगा।

यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि टर्म 1 के नतीजों में स्टूडेंट्स को पास या फेल नहीं लिखा जाएगा। आखिरी नतीजे टर्म 2 की परीक्षा आयोजित होने के बाद ही घोषित होंगे। टर्म 1 के रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर, उमंग ऐप और एसएमएस का इस्तेमाल कर सकते हैं।




Source link