Action Thriller Movie On OTT: वीकेंड आ गया है और ऐसे में अगर आप ओटीटी पर कुछ अच्छा कंटेंट देखने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी धमाकेदार एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। साउथ की इस मूवी ने न सिर्फ ओटीटी पर, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी लोगों के दिलों पर राज किया था। फिल्म में एक्शन की भरमार है, तो वहीं थ्रिलर कूट-कूट कर भरा है। चलिए जानते हैं कि ओटीटी पर ये मूवी कहां है, इसका नाम किया है और आईएमडीबी पर इसे कितनी रैंकिंग मिली हुई है।

क्या है साउथ की इस मूवी का नाम?

जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘थलावन’ है। ये साउथ की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में आसिफ अली, बीजू मेनन, दिलेश पोथन और कोट्टायम नजीर समेत कई स्टार्स नजर आए थे, वहीं फिल्म का निर्देशन जिस जॉय ने किया था और आनंद थेवरक्कट और सरथ पेरुंबवूर ने इसकी कहानी लिखी थी। बहुत से लोगों ने इसे सिनेमाघरों में देखा था, तो कुछ ने ओटीटी पर इसका लुप्त उठाया। ये एक मलयालम फिल्म है, जो आज भी लोगों को बहुत पसंद है।

आसिम रियाज और रजत दलाल के बीच हुई हाथापाई, बीच-बचाव में आए शिखर धवन, ऐसा था रुबीना दिलैक का रिएक्शन

क्या है फिल्म की कहानी

‘थलावन’ की कहानी के बारे में बात करें, तो इसकी स्टोरी दो पुलिस अधिकारियों, सीआई जयशंकर और एसआई कार्तिक के बीच प्रतिद्वंद्विता इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देती है। इसमें एक दिन अचानक जयशंकर के घर में एक शव मिलता है, जिसकी वजह से उसे मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है और इस केस की जांच कार्तिक करते हैं। फिर जो इसमें ट्विस्ट आता है, वह आपको घुमा के रख देगा।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं मूवी

अब बात आती है कि इस मूवी को ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है। ऐसे में आपको बता दें कि ‘थलावन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर मौजूद है और इस मूवी को आईएमडीबी पर 7.2 की रेटिंग मिली हुई है।

‘जब पीना शुरू होते थे तो रुकते ही नहीं थे…’, नॉन स्टॉप ड्रिंक करते थे धर्मेंद्र? दिया था जवाब- ‘इश्क ने मारा, तुझे शराब ने मारा’




Source link