REET Exam 2022: रीट परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। लेवल 1 की परीक्षा कक्षा 1 से 5 के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए और लेवल 2 की परीक्षा कक्षा 6 से 8 के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए होगी।

REET Exam 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2022) जुलाई 2022 में आयोजित की जाएगी। इसके दो चरण होंगे, जिसमें लेवल 1 की परीक्षा कक्षा 1 से 5 के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए और लेवल 2 की परीक्षा कक्षा 6 से 8 के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए होगी।

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ये जानकारी दी है कि रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सीएम गहलोत ने भी बुधवार को बजट पेश करने के दौरान कहा था कि रीट परीक्षा जुलाई में होगी।

रीट लेवल 1 की परीक्षा में 30 नंबर का चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, 30 नंबर का लैंग्वेज 1, 30 नंबर का लैंग्वेज 2, 30 नंबर का मैथमैटिक्स और 30 नंबर का एनवायरमेंटल स्टडीज का पेपर होगा।

लेवल 2 की परीक्षा में भी 30 नंबर का चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, 30 नंबर का लैंग्वेज 1, 30 नंबर का लैंग्वेज 2 और 60 नंबर का मैथ्स और साइंस (मैथ्स और साइंस शिक्षक के लिए) या सोशल स्टडीज शिक्षकों के लिए सोशल स्टडीज का पेपर होगा।

यहां कैंडीडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि साइंस बैकग्राउंड के उम्मीदवारों के लिए मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट्स होंगे और आर्ट्स बैकग्राउंड के उम्मीदवारों के लिए सोशल स्टडीज सब्जेक्ट में होगी। लेवल 1 और लेवल 2 के लिए चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी एक समान होगी।

बता दें कि सीएम गहलोत ने बुधवार को रीट परीक्षा की घोषणा करते हुए ये कहा था कि पुराने परीक्षार्थियों से फिर से फीस नहीं ली जाएगी। गौरतलब है कि इस बार रीट के जरिए 32 हजार के स्थान पर 62 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।




Source link