Rajasthan PTET: इस परीक्षा के लिए 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

Rajasthan PTET: राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Rajasthan PTET) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान में चार वर्षीय बीएड और दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2022.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने पीटीईटी का नोटिफिकेशन निकाला था।

इस परीक्षा के लिए 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन या आवेदन किया जा सकता है। आवेदन फीस 500 रुपए है। जो कैंडीडेट इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। हालांकि प्री बीए बीएड बीएससी बीएड 2022 एडमिशन टेस्‍ट के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पीटीईटी परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी 7 साल बाद जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को दी गई है। इससे पहले बीते 3 साल से ये जिम्मेदारी बीकानेर के डूंगर कॉलेज द्वारा निभाई जा रही थी।

Rajasthan PTET: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट ptetraj2022.com पर जाएं।
स्टेप 2: मनपसंद कोर्स के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट करें।
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और प्रिंट निकाल लें।




Source link