Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में रोमित राज और विभूति ठाकुर ने इस शो को अलविदा कह दिया है। रोमित शो में रोहित पोद्दार का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे थे। वहीं, विभूति शो में अरमान की मां शिवानी का किरदार निभा रही थीं, लेकिन एक हादसे में दोनों की मौत हो गई। अब इसमें देखने को मिल रहा है कि अभीरा और अरमान मिलकर रूही समेत सबको संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी बीच अरमान यानी रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित पुरोहित ने बताया है कि उनकी ऑनस्क्रीन मां विद्या ने उन्हें एक खास गिफ्ट दिया है। इसके साथ ही वीडियो में दादीसा और अभीरा भी नजर आ रही हैं। उन्हें साथ में खुश देख फैंस भी हैरान हो गए हैं।
अरमान ने शेयर किया वीडियो
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान पोद्दार का किरदार निभा रहे रोहित पुरोहित का एक वीडियो देखने को मिला, जिसमें वह गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि ये देखिए मुझे गिफ्ट मिला है। फिर अभीरा यानी समृद्धि पूछती हैं कि किसने दिया उन्हें ये गिफ्ट, तो अरमान बताते हैं कि ये गिफ्ट चश्मा है रोहित (रोमित) का, जो दिया है मेरी मां (श्रुति पंवार) ने, क्योंकि इस पर धूल खाती।
इसके बाद उसी फ्रेम में उन्हें दादीसा भी दिखाई देती हैं, जो कहती हैं कि ये चश्मा उन पर काफी अच्छा लग रहा है। फिर समृद्धि कहती हैं कि उन्होंने सुबह जो वॉक की थी, वो भी बहुत बढ़िया थी। इस दौरान दादीसा और अभीरा भी मस्ती करते हुए नजर आईं। लोगों को भी उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो पर लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा कि रोहित का सामान इस्तेमाल करते हुए खुद को रोहित मत समझ लेना। वहीं, कुछ ने इस वीडियो पर दिल वाले इमोजी शेयर किए।
शो में चल रहा है ये ट्रैक
‘ये रिश्ता किया कहलाता है’ में फिलहाल अरमान और अभीरा मिलकर रूही और दक्ष का ख्याल रखते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, अब इसे देख कर यह लग रहा है कि एक बार फिर रूही खुद को अरमान के करीब ले जाएगी और ऐसे में अरमान और अभीरा के बीच दूरियां आ जाएंगी।
Source link