UP Police Recruitment 2022: इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कॉस्टेबल के 26,210 और फायरमैन के 172 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल 2022 का नोटिफिकेशन जल्द ही UPPBPB द्वारा जारी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि बोर्ड ने अलग-अलग संस्थाओं से परीक्षा कराने के लिए टेंडर मांगे थे, अब टेंडर भरने का समय खत्म हो गया है। इसकी शुरुआत 27 जनवरी से हुई थी।
UPPBPB जल्द ही परीक्षा कराने के लिए एजेंसी का चुनाव करेगा और फिर भर्ती के लिए आवेदन की तारीखों का ऐलान होगा। इस संबंध में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजर बनाए रखें।
बता दें कि इस भर्ती के जरिए कॉस्टेबल के 26210 पदों और फायरमैन के 172 पदों को भरा जाएगा। इसमें 18 से 22 वर्ष तक के युवा शामिल हो सकते हैं। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में 5-5 साल की छूट मिलेगी।
ये परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित होगी और जब हालात सामान्य होंगे, तभी चयनित संस्था को आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने का अधिकार दिया जाएगा।
UP Police Constable Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- लेटेस्ट भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
स्टेप 3- एप्लाई लिंक पर जाएं और प्रक्रिया शुरू करें।
स्टेप 4- आखिरी स्टेप में स्कैन कॉपी के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Source link