UPTET Exam: जो भी कैंडीडेट यूपी टीईटी की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें सरकार की ओर से ये सुविधा मिली है कि वह बसों में फ्री यात्रा कर सकते हैं।
UPTET Exam: यूपीटीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को होने वाली है। ऐसे में उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा देने से पहले अपने साथ ऑनलाइन डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र की कम से कम 5 से 6 प्रतियां साथ लेकर जाएं।
दरअसल यूपी टीईटी में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए सरकारी की तरफ से फ्री परिवहन की सुविधा है। ऐसे में बसों से यात्रा करते समय उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र की प्रति परिचालक को देनी होगी और उस पर अप/डाउन ट्रिप के साथ ही अपना गंतव्य स्थान भी लिखना होगा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि यूपी टीईटी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
बता दें कि पहले यूपी टीईटी की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। अब ये परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जा रही है।
इस बार की परीक्षा में काफी सावधानी और सख्ती बरती जा रही है। यूपी टीईटी के दोनों पेपर सेट कोषागार में रखे जाएंगे लेकिन परीक्षा के दिन कौन सा पेपर निकलेगा, ये परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा सूचना देने के बाद ही पता लग सकेगा।
इस बार परीक्षा का लाइव सर्विलांस नहीं किया जाएगा, बल्कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए रिकॉर्डिंग होगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी डीएम को ये निर्देश दिए हैं कि परीक्षा को सही ढंग से आयोजित करवाना उनकी जिम्मेदारी है।
Source link