Yogi Adityanath Qualification: सीएम योगी ने टिहरी के गजा के स्थानीय स्कूल में पढ़ाई शुरू की थी। स्कूल और कॉलेज सर्टिफिकेट में उनका नाम अजय सिंह नेगी लिखा हुआ है।

Yogi Adityanath Education: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कहां तक पढ़े लिखे हैं और राजनीति में आने से पहले उनका जीवन कैसा था?

योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है। उनका जन्म 5 जून 1972 को पंचूर गांव, पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) में हुआ था और वह साल 1998 में महज 26 साल की उम्र में ही लोकसभा सांसद बन गए थे। योगी न केवल एक कुशल राजनेता हैं, बल्कि हिंदू युवा वाहिनी नाम के एक युवा संगठन के फाउंडर भी हैं।

कहां तक की पढ़ाई और कैसे बने योगी

सीएम योगी ने टिहरी के गजा के स्थानीय स्कूल में पढ़ाई शुरू की थी। स्कूल और कॉलेज सर्टिफिकेट में उनका नाम अजय सिंह नेगी लिखा हुआ है। उन्होंने इसी स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की।

इसके बाद उन्होंने ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की और ग्रेजुएशन (बीएससी-मैथ) कोटद्वार की गढ़वाल यूनिवर्सिटी से किया। ग्रेजुएशन के दौरान ही वह एबीवीपी से जुड़े।

फिर जब वह एमएससी कर रहे थे, तभी गुरु गोरखनाथ पर रिसर्च करने गोरखपुर आए। यहां के महंत अवैद्यनाथ की नजर जब योगी पर पड़ी तो उन्हें इस लड़के में कुछ खास नजर आया और कुछ ही समय बाद योगी आदित्यनाथ ने संन्यास की दीक्षा ले ली।

साल 1990 में छोड़ दिया था घर

योगी को बैडमिंटन खेलना और तैराकी करना पसंद है। उन्होंने साल 1990 में अयोध्या राम मंदिर मूवमेंट में शामिल होने के लिए घर छोड़ दिया था। वह गोरखनाथ मठ के प्रमुख महंत अवैद्यनाथ के शिष्य रहे और बाद में इसी मठ के खुद भी प्रमुख बने।

जब उन्होंने नाथ संप्रदाय के तहत संन्यास की दीक्षा ली, तब उन्हें योगी आदित्यनाथ नाम मिला। 12 सितंबर 2014 को जब गोरखनाथ मठ के प्रमुख अवैद्यनाथ का निधन हुआ, तब योगी आदित्यनाथ को मठ का पीठाधीश्वर बनाया गया।




Source link