Railway Recruitment 2022: रेल मंत्री ने राज्यसभा में ये जानकारी दी है। रेलवे में ये रिक्त पद गैजेटेड और नॉन गैजेटेड श्रेणी के लिए हैं।

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया है कि भारतीय रेलवे में विभिन्न श्रेणियों के तहत 2.65 लाख से अधिक पद कई वर्षों से रिक्त हैं। ये पद गैजेटेड और नॉन गैजेटेड श्रेणी के लिए हैं।

रेल मंत्री ने राज्यसभा में कहा है कि बढ़ती बेरोजगारी के दौरान रेलवे में भर्ती की प्रक्रिया तेज करनी होगी। इसी से नई जॉब्स पैदा होंगी। रेलवे में रिक्त पदों में 85 फीसदी पद कीमैन, हेल्पर, गैंगमैन, पॉइंटमैन और असिस्टेंट मास्टर स्टेशन के हैं। वहीं 15 फीसदी पद TTE, बुकिंग क्लर्क और सुपरवाइजर के रिक्त हैं।

कहां कितने गैजेटेड पद रिक्त

अन्य- 507
ईस्टर्न रेलवे- 195
वेस्टर्न रेलवे- 172
ईस्ट सेंट्रल रेलवे- 170
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे- 141
साउथ ईस्टर्न रेलवे- 137
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे- 112
नॉर्दन रेलवे- 115
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे- 100
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे- 88
ईस्ट कोस्ट रेलवे- 87
साउदर्न रेलवे- 65
नार्थ ईस्टर्न रेलवे- 62
वेस्ट सेंट्रल रेलवे- 59
सेंट्रल रेलवे- 56
साउथ सेंट्रल रेलवे- 43
मेट्रो रेलवे- 22

कहां कितने नॉन गैजेटेड पद रिक्त

नॉर्दन रेलवे- 37,436
ईस्टर्न रेलवे- 28,204
वेस्टर्न रेलवे- 26,227
सेंट्रल रेलवे- 27,177
साउथ ईस्टर्न रेलवे- 16,847
साउथ सेंट्रल रेलवे- 16,741
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे- 15,477
ईस्ट सेंट्रल रेलवे- 15,268
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे- 15,049
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे- 14,231
अन्य- 12760
वेस्ट सेंट्रल रेलवे- 11,073
साउथ इंडियन रेलवे- 9,500
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे- 9,422
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे- 9,366
ईस्ट कोस्ट रेलवे- 8,447
साउथ वेस्टर्न रेलवे- 6,525
मेट्रो रेलवे- 856




Source link