Indian Navy Recruitment: भारतीय नौसेना में शामिल होने पर युवाओं को देशसेवा के साथ ही आकर्षक वेतन भी मिलेगा। चयनित कैंडीडेट्स को 56,100 से 1,10,700 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। विशेष नौसेना अभिविन्यास ( स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन) कोर्स के लिए 50 एसएससी (शॉर्ट सर्विस कमीशन) अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र आईटी में होगा।

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। उम्मीदवार 10 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से 1,10,700 रुपए (ग्रेड स्तर 10) तक सैलरी मिलेगी।

नौसेना (Indian Navy) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। कैंडीडेट्स के पास ये डिग्री कंप्यूटर विज्ञान व कंप्यूटर इंजीनियरिंग में होनी चाहिए।

इसके अलावा कैंडीडेट्स के पास कंप्यूटर व आईटी में एमएससी डिग्री और कंप्यूटर साइंस व आईटी में एमसीए या एमटेक डिग्री जरूरी है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट का जन्म 2 जुलाई 1997 और 01 जनवरी 2003 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन एसएसबी के इंटरव्यू के जरिए होगा।




Source link